स्पोर्ट्स

साइना नेहवाल को पति ने खराब शाॅट पर कोर्ट में ही लगायी क्लास


नई दिल्ली : ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा जमाने को लेकर साइना नेहवाल का मुकाबला दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइवान की ताई जू यिंग के साथ था। इस मुकाबले में साइना को हार के साथ ही पति पी कश्यप की फटकार का भी सामना करना पड़ा, जिन्होंने मैच के दौरान ही उन्हें डांटा। उनके पति पी कश्यप जिनसे साइना की अभी हाल ही में शादी हुई है वो भी कोर्ट में मौजूद थे। उन्होंने साइना कुछ खराब शॉट देखने के बाद ब्रेक में उनसे कहा कि अगर तुम्हें ये मैच जीतना है तो तुम्हें अनुशासन के साथ खेलना होगा।

Related Articles

Back to top button