उत्तर प्रदेश

साइबर सेल ने एनआरएचएम घोटाले के आरोपी को पत्नी संग दबोचा

लखनऊ। एडमिशन के नाम पर करोड़ो की ठगी करने वाले बबली और बंटी को राजधानी की साइबर सेल ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी एनआरएचएम घोटाले का भी आरोपी बताया जा रहा हैं। पुलिस ने ठग दम्पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी। पुलिस के मुताबिक, हजरतगंज थाने में एक दम्पति के नाम पर करोड़ो की ठगी करने के मामले में तीन मुकदमे दर्ज है। इसे गंभीरता से लेकर एसएसपी दीपक कुमार द्वारा गठित साइबर सेल की टीम ने मंगलवार को युवाओ से ठगी करने वाले बंटी और बबली को गिरफ्तार किया। पुलिस के माने तो पकड़े गए आरोपी एके श्रीवास्तव प्रज्ञा आईएएस अकादमी खोलकर लखनऊ, बरेली के युवाओं को खुद को सीएमओ बताकर एमबीबीएस, एमडी में प्रवेश दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपये ठगी की। इस काम में उनकी पत्नी मंजू श्रीवास्तव भी सहयोग कर रही थी। हजरतगंज थाने में तीन मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही वह एनआरएचएम घोटाले का भी आरोपी है। पुलिस की माने तो अभी तक कई युवाओं युवतियों को एडमिशन दिलाने के नाम पर करोड़ो की ठगी कर चुके हैं और पुलिस के आंखो में धूल झोकर फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी दीपक कुमार ने साइबर सेल की टीम को लगाया। जांच कर रही टीम ने बताया बबली बंटी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, इसके बाद कई खुलासे पुलिस द्वारा किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button