अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

साउथ कोरिया पर अटैक की तैयारी में सबमरीन नॉर्थ कोरिया

southकोरिया:जुलाई के आखिर में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने सबमरींस का दौरा किया था। यह फोटो तभी का है। आगे की स्लाइड्स में बॉर्डर पर हो रही तैनाती के ताजा फोटोज़ भी देखें।जुलाई के आखिर में नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने सबमरींस का दौरा किया था। यह फोटो तभी का है। आगे की स्लाइड्स में बॉर्डर पर हो रही तैनाती के ताजा फोटोज़ भी देखें।सियोल. नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच तनाव कम करने के लिए शनिवार-रविवार को हुई बातचीत बेनतीजा साबित दिख रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि तानाशाह किम जोंग उन की नॉर्थ कोरियाई नेवी ने साउथ कोरिया पर सबमरीन अटैक की तैयारी कर ली है। उसने 70 सबमरीन अपने बेस से रवाना कर दी हैं। जंग के हालात तेजी से उभरने के बीच अमेरिका भी साउथ कोरिया का हौसला बढ़ाने के लिए अपनी न्यूक्लियर सबमरीन भेजने की तैयारी में है।फिर सामने आई रहस्यमय नॉर्थ कोरिया की INSIDE PHOTOSस्पीकर्स की वजह से टकराव : धमकी के बाद नॉर्थ ने की साउथ कोरिया से बातचीत1. साउथ कोरिया ने बॉर्डर पर लाउडस्पीकर्स लगाए हैं। इनमें प्रोपेगैंडा मैसेज बजाए जा रहे हैं। साउथ कोरिया ने कहा है कि वह न तो स्पीकर्स हटाएगा, न मैसेज बजाना बंद करेगा।2. नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच शनिवार-रविवार को जंग के हालात टालने के मकसद से बातचीत हुई जो बेनतीजा रही।3. द टेलीग्राफ के मुताबिक तानाशाह किम जोंग उन साउथ कोरिया पर सबरमरीन अटैक करने की तैयारी में है। उसके मिलिट्री बेस से 70 से ज्यादा सबमरीन रवाना कर दी गईं। बॉर्डर पर सैनिकों और टैंकों की तैनाती बढ़ा दी गई है।4. दूसरी तरफ, साउथ कोरिया ने भी बॉर्डर पर रॉकेट लॉन्चर्स तैनात कर दिए। बॉर्डर पर तैनात जवानों की संख्या भी बढ़ा दी।5. साउथ कोरियन प्रेसिडेंट पार्क गुएन हुए ने सियोल में बड़े चौराहों पर लगी स्क्रीन्स के जरिए लोगों को मैसेज दिया और जंग के लिए तैयार रहने को कहा है। साउथ कोरियन मीडिया के मुताबिक देश में नॉर्थ कोरिया के खिलाफ मैसेज गंगनम स्टाइल के वीडियो जितने पसंद किए जा रहे हैं।नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच तनाव पूरी दुनिया में सुर्खियों में है। इस पर चिंता जताई जा रही है। इसकी वजह यह है कि नॉर्थ और साउथ के पीछे सुपरपावर वाले देश खड़े हैं। इस वजह से टकराव की आशंका बढ़ती जा रही है।

Related Articles

Back to top button