मनोरंजन
साजिद-वाजिद जोड़ी के वाजिद खान ICU में भर्ती, काई हिट गाने दे चुकी है ये जोड़ी

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी हिट फिल्मों का संगीत देने वाले साजिद-वाजिद को लेकर बड़ी खबर आई है । वाजिद खान की पिछली रात अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया ।

स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वाजिद के सीने में देर रात तेज दर्द उठा । डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में रखा और तुरंत ऑपरेशन किया । डॉक्टरों ने बताया कि उनकी आर्टरी में ब्लॉकेज था । ये एक इमरजेंसी केस था और तुरंत ट्रीटमेंट की जरूरत थी ।
वाजिद का ऑपरेशन हो चुका है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं । उनकी एक आर्टरी में 100 प्रतिशत ब्लॉकेज था जबकि दूसरी में 90 प्रतिशत । उनके भाई साजिद पूरे समय उनके साथ ही रहे और उनके परिवार ने हॉस्पिटल में बिना सोये रात गुजारी ।
बता दें कि साजिद-वाजिद बॉलीवुड के जानेमाने कंपोजर के साथ सलमान खान के करीबी भी हैं । दोनों ने सलमान खान की कई फिल्मों जैसे कि ‘वांटेड’, ‘पार्टनर’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘दबंग’ में हिट नंबर दिए हैं।