राज्य

साढ़े तीन करोड़ के कीमत वाली इस कार को देखने के लिए उमड़ी ऐसी भीड़ कि डीएनडी पर लगा जाम

चंडीगढ़ से ग्रेटर नोएडा जा रही साढ़े तीन करोड़ रुपये कीमत वाली लेंबोर्गिनी कार को देखने के लिए शनिवार को भीड़ उमड़ पड़ी। इससे डीएनडी पर जाम लग गया। हालत यह हो गई कि कार में बैठे लोगों का गाड़ी से निकलना भी मुश्किल हो गया। बाद में कार मालिक के सिक्योरिटी गार्ड ने बड़ी मुश्किल से लोगों को हटाया।
शनिवार को चंडीगढ़ से लेंबोर्गिनी, पोर्शे कैरेरा जीटी और जगुआर कारें ग्रेटर नोएडा आ रही थीं। दोपहर में जिस वक्त ये कारें डीएनडी टोल पार कर नोएडा की तरफ बढ़ी थीं, उस वक्त सपा प्रत्याशी के स्वागत में डीएनडी पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
लोगों ने कारों को घेर लिया। वे लेंबोर्गिनी के साथ सेल्फी लेने लगे। इससे डीएनडी पर जाम लग गया। चालक समेत कारों में बैठे लोग परेशान हो गए। उन्होंने जब पुलिस की मदद ली, तभी वह वहां से निकल सके।

सुनील चौधरी के स्वागत में दो घंटे जाम रहा डीएनडी

नोएडा विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी के स्वागत में शनिवार को दो घंटे तक डीएनडी जाम रहा। इस दौरान नोएडा और दिल्ली के बीच आनेजाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने स्वागत के लिए पहुंची पांच एसयूवी कार समेत नौ वाहनों को जब्त कर लिया है 
थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शांति भंग और आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि भीड़ में शामिल कुछ सपा नेताओं को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें सीएम के नाम से धमकी दी गई। यह बात नोएडा पुलिस ने सीएम अखिलेश यादव तक पहुंचा दी। इसके बाद सीएम ने नोएडा के सपा नेताओं चेतावनी के साथ फटकार लगाई।
मालूम हो कि शुक्रवार को लखनऊ से नोएडा के सपा प्रत्याशी बदले जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद सुनील चौधरी शनिवार को लखनऊ से नोएडा पहुंचे। उनके स्वागत के लिए सुबह 11 बजे से ही बड़ी संख्या में गाड़ियों में भरकर पार्टी कार्यकर्ता डीएनडी पर इकट्ठा हो गए थे।सुनील के डीएनडी पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ा। स्वागत कार्यक्रम के लिए पुलिस या प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई थी। डीएनडी पर बड़ी तादाद में लोगों के जाम होने की सूचना पाकर लगभग 11:45 बजे एसपी सिटी दिनेश यादव, सिटी मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह व एएसपी गौरव ग्रोवर चार थानों की पुलिस के साथ भीड़ को काबू करने के लिए मौके पर पहुंच गए।

एक तरफ पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास करती रही। दूसरी तरफ पुलिस स्वागत के लिए खड़े सपा के झंडे-बैनर लगी गाड़ियों और कार्यकर्ताओं की वीडियो रिकॉर्डिंग करती रही। कुछ देर बाद पुलिस ने मौके से गाड़ियों को जब्त करना शुरू कर दिया। एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि जुलूस में शामिल पांच एसयूवी कार, तीन टाटा 407 ट्र्क और एक डीजे लगा टेंपो को सीज किया गया है। जुर्माना वसूलने के बाद इन्हें छोड़ा जाएगा।

काली फिल्म लगा हूटर बजाते रहे

पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग की मदद से जुलूस में शामिल वाहनों की सूची बना रही है। सूची समेत पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग सिटी मजिस्ट्रेट के जरिये जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी जाएगी। मालूम हो कि चुनाव के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू है और डीएनडी पर इतने लोगों के एकत्र होने के लिए कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जुलूस में लगभग तीन सौ वाहन और बड़ी तादाद में लोग शामिल थे। डीएनडी पर पुलिस को यातायात सामान्य करने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। 
सुनील चौधरी के स्वागत के लिए डीएनडी पर पहुंची सपा के स्टीकर लगी गाड़ियों में से बहुत सी ऐसी थीं, जिनके सभी शीशों पर काली फिल्म लगी थी। नंबर प्लेट डिजाइनदार थे। पुलिस के सामने भी बहुत सी गाड़ियों में कार्यकर्ता हूटर बजाते नजर आए। एसपी सिटी के अनुसार वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर वाहन नंबर के आधार पर इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

कई बार सपाई लगा चुके हैं जाम

प्रदेश में सपा की सरकार बनने के कुछ माह बाद नरेंद्र भाटी को मंत्री का दर्जा मिला था। तब उनके समर्थकों ने डीएनडी जाम कर दिया था। इसी तरह नोएडा से महानगर अध्यक्ष राकेश यादव और प्रताप चौहान जिलाध्यक्ष बने थे तो भी समर्थकों ने डीएनडी पर जाकर जाम लगाया था। इसी तरह से मदन चौहान के मंत्री बनने पर भी उनके स्वागत में डीएनडी पर वाहन फंस गए थे। 

पार्टी बजट में जुड़ेगा खर्च
सिटी मजिस्ट्रेट रामानुज सिंह ने बताया कि स्वागत के लिए आई गाड़ियों और लोगों का खर्च पार्टी के खर्चे में जुड़ेगा। अगर सुनील चौधरी ने नामांकन कर दिया होता तो ये खर्च प्रत्याशी के निर्धारित बजट में जुड़ता।

Related Articles

Back to top button