उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

साढ़े तीन लाख जाली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

caroncyफैजाबाद। जीआरपी के चेकिंग अभियान के दौरान फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से सफर कर रहे एक व्यक्ति के पास से 3.74 लाख रूपये का जाली नोट बरामद हुआ। फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन जब फैजाबाद रलवे स्टेशन पहुंची तो जीआरपी ने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से पूंछताछ और सामानों का तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान सफर कर रहे एक व्यक्ति के बैग में रखा जाली नोटों का जाखीरा बरामद हुआ। पूंछताछ के दौरान जाली नोट कैरियर ने अपना नाम राजकुमार मण्डल निवासी पश्चिम बंगाल बताया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह मालदा से बैग में जाली नोट लेकर अलीगढ़ पहुंचाने जा रहा था। उसके पास से जो टिकट बरामद हुआ वह भी मालदा से अलीगढ़ तक का था। जीआरपी के उपनिरीक्षक इन्द्रजीत आर्या ने बताया कि पकड़े गये जाली नोट तश्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा बरामद 1000 व 500 रूपये के जाली नोटों को विभिन्न खुफिया विभागों की जांच पड़ताल के बाद सील कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button