अपराध

सात लाख के जेवर सहित चोरों ने कीमती सामान उड़ाए

मधुबनी। घोघरडीहा नगर पंचायत वार्ड 09 निवासी मुकेश कुमार झा के घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 7 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और 35 हजार नगद सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। गृहस्वामी के आवेदन पर घोघरडीहा थाना मे कांड संख्या 129/17 दर्ज किया गया है।सात लाख के जेवर सहित चोरों ने कीमती सामान उड़ाए

जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को चोरो द्वारा घर के दरवाजा का तोड़कर घर में रखे तीन आलमीरा को तोड़ सोना और चांदी का जेवरात, इलाहाबाद बैंक का एक एटीएम सहित नगद चोरी कर ली।गृहस्वामी द्वारा आवेदन में उल्लेखित विवरण के अनुसार लगभग 17 भरी सोने का जेवरात है। जिसमें सोना का छ पीस मंगलसूत्र, तीन पीस चेन, छह पीस अंगुठी, बाली छह पीस, झुमका एक पीस, नथीया 03 पीस, सिथी 02 पीस, हाथ का कंगन 02 पीस, नाक का बुटा 12 पीस औार चांदी का पायल छह जोडा, चेन 06 पीस, हथशंकर 02 पीस, मफुलपरास(मधुबनी)संस।

घोघरडीहा नगर पंचायत वार्ड 09 निवासी मुकेश कुमार झा के घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 7 लाख का जेवरात और 35 हजार नगद सहित अन्य समान चोरी कर ले गया।मामला को लेकर गृहस्वामी के आवेदन पर घोघरडीहा थाना मे कांड संख्या 129/17 दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को चोरों द्वारा घर के दरवाजा का तोरकर घर मे रखा तीन आलमीरा को तोरकर सोना और चांदी का जेवरात,इलाहाबाद बैंक का एक एटीएम सहित नगद चोरी कर लिया।गृहस्वामी द्वारा आवेदन में उल्लेखित विवरण के अनुसार लगभग 17 भरी सोना का जेवरात ले गया।जिसमें सोना का छ पीस मंगलसूत्र,तीन पीस चेन,छ पीस अंगुठी, बाली छ पीस, झुमका एक पीस, नथीया 03 पीस, सिथी 02 पीस, हाथ का कंगन 02 पीस, नाक का बुटा 12 पीस औार चॉदी का पायल छ जोडा,चेन 06 पीस, हथशंकर 02 पीस, मठा 01 जोड़ी के अलावा 35000 हजार नगद पर चोरों ने हाथ साफ किया। गृहस्वामी द्वारा अज्ञात के खिलाप प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए स्थानीय लोगों की कथित संलिप्तता की बात की तरफ ध्यान आकृष्ढ कराया है।

विदित हो कि लगभग छ माह पूर्व गृहस्वामी के घर के समीप एक ही रात दो घरों मे ताला तोडकर लाखों की संपति चोरो द्वारा चोरी करने की घटना का अंजाम दिया गया था। जिसकी थाना मे प्राथमिकी भी दर्ज है। इधर गांव मे बढ रही चोरी की घटना से लोगो में आक्रोष है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button