ब्रेकिंगराजनीतिराज्य

सात समंदर पार कर लंदन से चुनाव में नीतीश को टक्कर देने आई जदयू नेता की बेटी

पटना : आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा के वरिष्ठ जेडीयू नेता और पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। और जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घोषित मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार हैं। उधर विपक्षी महागठबंधन की ओर से राष्‍ट्रीय जनता दल नेता तेजस्‍वी यादव की दावेदारी है। इस बीच तीसरे मुख्‍यमंत्री चेहरा के रूप में एक युवती पुष्पम प्रिया चौधरी की धमाकेदार एंट्री हुई है। सात समंदर पार लंदन में उच्च शिक्षा प्राप्‍त यह युवती अब बिहार को बदलना चाहती है। उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बताते हुए बिहार के लगभग सभी अखबारों के पहले पेज पर विज्ञापन भी दिया है। उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करते हुए एक पत्र भी लिखा है। उसने ‘प्‍लूरल्‍स’ नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्‍च करते हुए विज्ञापन के माध्‍यम से अपनी बात रखी है। इसमें उन्‍होंने बिहार की जनता के नाम एक पत्र लिख कर साथ देने की अपील भी की है।

पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक ट्वीट कर बिहार की जनता का आह्वान किया है पुष्‍पम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार को बदलाव की जरूरत है और ‘प्‍लूरल्‍स’ के पास इसकेे लिए 2025 एवंं 2030 का रोडमैप है। एक अन्‍य ट्वीट में भी वे बिहार में बदलाव तथा विकास की बात करतीं हैं तथा राज्य की जनता से अपनी पार्टी से जुड़ने की अपील करतीं हैं। लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन है यह युवती और क्‍या है इसका बिहार से नाता? पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार के दरभंगा की मूूल निवासी हैंं। मुख्‍यमंंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मैैदान मेें कूदने की घोषणा करने वाली पुष्‍पम पूर्व जेडीयूू नेता व विधान पार्षद विनोद चौधरी की बेटी हैं।

Related Articles

Back to top button