स्पोर्ट्स
साथियान ने कहा-अगला लक्ष्य शीर्ष-15 में जगह बनाना

कोलकाता : पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी जी. साथियान की कोशिश अब शीर्ष-15 में जगह बनाने की है। यह भारत की टेबल टेनिस एकल वर्ग में अभी तक किसी भी खिलाड़ी द्वारा हासिल की गई सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। साथियान ने कहा, मैं सही रास्ते पर हूं। मेरा अगला लक्ष्य इस साल के अंत तक शीर्ष-15 रैंकिंग में जगह बनाना है।