
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी साध्वी निरंजन ज्योति के आपत्तिजनक बयान के मामलें में संसद भवन परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मुंह पर काली पट्टी लगाकर राहुल प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि हम साध्वी निरंजन ज्योति मामले में विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि संसद में बोलने का मौका नहीं मिलता। टीएमसी भी निरंजन ज्योति मामले में काली पट्टी के साथ प्रदर्शन कर रही है। खबर यह भी आ रही है कि साध्वी मामलें में पीएम नरेंद्र मोदी 11 बजे बयान देंगे।