स्पोर्ट्स

सानिया मिर्जा को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा, रैंकिंग के खेल में फेल 

नई दिल्ली । भारत की महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में नुकसान हुआ है। सानिया 23वें स्थान पर खिसक गई हैं जो पिछले सात साल में उनकी सबसे कम रैंकिंग है। सानिया ने पिछले साल सितंबर से किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। तब वह विश्व रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज थी पर इसके बाद से ही उनकी रैंकिंग में लगातार गिरावट आई है। ताजा रैंकिंग में वह सात पायदान नीचे खिसक गई हैं और उनके 3260 अंक रह गये हैं। सानिया 2015 और 2016 में अधिकतर समय नंबर एक पर काबिज रही थी। इससे पहले उनकी न्यूनतम रैकिंग 25 थी जो उन्होंने 23 मई 2011 को हासिल की थी।
वहीं एटीपी रैंकिंग के पुरुष वर्ग में युकी भांबरी को मियामी मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचने का फायदा मिला है और वह दो पायदान ऊपर 105वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भांभरी हालांकि पेट की बीमारी के कारण चीन के खिलाफ छह से सात अप्रैल के बीच तियानजिन में होने वाले एशियाई ओसनिया ग्रुप एक मुकाबले से हट गए हैं।
भांभरी की जगह टीम में लिए प्रजनेश गुणेश्वरन 17 पायदान नीचे 263वें स्थान पर खिसक गये हैं पर डेविस कप टीम में एकल के दो मुख्य खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन (चार पायदान ऊपर 132वें) और सुमित नागल (पांच पायदान ऊपर 213वें) की रैंकिंग में सुधार हुआ है। युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना (19) और दिविज शरण (43) एक-एक पायदान आगे बढ़े हैं जबकि लिएंडर पेस पहले की तरह 45वें स्थान पर बने हुए हैं। ये तीनों खिलाड़ी डेविस कप टीम का हिस्सा हैं।

Related Articles

Back to top button