अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स

सानिया-साकेत और सीमा पूनिया ने जीता स्वर्ण

sania_saket_Fइंचियोन। सानिया मिर्जा और साकेत माइनेनी ने मिश्रित युगल टेनिस में स्वर्ण जीता जबकि सीमा पूनिया ने चक्का फेंक में पीला तमगा अपने नाम किया जिससे भारत 17वें एशियाई खेलों के दसवें दिन पदक तालिका में फिर नौवें स्थान पर पहुंच गया। इससे पहले पहलवान बजरंग और सनम सिंह तथा साकेत माइनेनी की पुरुष टेनिस युगल जोड़ी ने सोमवार को रजत पदक जीते। एथलेटिक्स में ओपी जैशा (महिला 1500 मीटर दौड़) और नवीन कुमार (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेस) और पहलवान नरसिंह पंचम यादव (74 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। सानिया और साकेत की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सिर्फ 69 मिनट तक चले फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी ताइपै के हाओ चिंग चान और सियेन यिन पेंग को 6-4, 6-3 से हराया।माइनेनी इससे पहले सनम सिंह के साथ पुरुष युगल फाइनल में योंगक्यू लिन और हियोन चुंग की कोरियाई जोड़ी के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त के साथ स्वर्ण नहीं जीत सके थे। पांचवीं वरीय भारतीय जोड़ी को खिताबी मुकाबले में आठवीं वरीय स्थानीय जोड़ी के हाथों 5-7, 6-7 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने इन खेलों की टेनिस स्पर्धा में एक स्वर्ण समेत पांच पदक जीते। युकी भांबरी ने पुरुष एकल में और युगल दिविज शरण के साथ कांस्य जीते जबकि सानिया और प्रार्थना थोंबरे ने महिला युगल में कांस्य जीता। सानिया के अब एशियाई खेलों में आठ पदक हो गए हैं। एजेंसी

Related Articles

Back to top button