अद्धयात्म

साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 अप्रैलः मीन राशिवालों को मिलेगा धन का लाभ

मेष (Aries):इस सप्ताह की शुरुआत आपको निजी और प्रफेशनल जीवन के कामों मे सफलता का एहसास दिलाएगी। सप्ताह के पहले दिन आप निजी जीवन में खुशी का अनुभव करेंगे। नए मित्र बनेंगे और पुराने मित्रों के साथ घनिष्टता और बढ़ जाएगी। किसी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें। जीवनसाथी की भावनाओं को आहत न करें। अप्रत्याशित घटनाए घटेंगी। अति आत्मविश्वास जहर बन सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में जोश व उत्साह रहेगा। हर समय कुछ न कुछ नया सीखने के लिए मतवाले रहेंगे। बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बिताने का मन रहेगा। आनंद-प्रमोद में समय बीतेगा। साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 अप्रैलः मीन राशिवालों को मिलेगा धन का लाभवृषभ (Taurus): सप्ताह के शुरुआती दिनों में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। मध्य में कमीशन, दलाली अथवा कंसल्टिंग के काम से आर्थिक लाभ के योग हैं। आपके द्वारा किए हुए निवेश का अच्छा फल मिलेगा। आमदनी बढ़ाने और पूर्व के निवेशों से अधिक लाभ प्राप्ति की कोशिश करेंगे। नौकरी में सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। सप्ता के मध्यय में घर में क्लेशपूर्ण वातावरण रह सकत है। हर एक मामले में सतर्कता बनाए रखना जरुरी रहेगा। आप मनोबल और समझ के द्वारा परिस्थिति को कंट्रोल करने का प्रयास करेंगे। 

मिथुन (Gemini): सप्ताह की शुरुआत में आपके जीवन में कई बदलाव आएंगे। इस दौरान स्वास्थ्य का खयाल रखना जरुरी रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। योजनाबद्ध तरीके से कामों को पूर्ण करेंगे। घर में कोई शुभ कार्य होने की संभावना रहेगी। कार्य के दौरान आराम का भी समय मिलेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। सप्ताह के मध्य में व्यापार में लाभ मिलेगा। नौकरी कर रहे व्यक्ति निर्धारित लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे। कार्यों की तारीफ होगी। नए मित्र बनेंगे। अच्छी खबर मिलेगी। छुट्टियों में परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा। सप्ताह के अंतिम दिनों में समय कुछ संघर्षमय रहेगा। आप परेशानियों को खुद पर हावी न होने दें। 

कर्क (Cancer): सप्ताह की शुरुआत मध्यम गति से होगी। इस हफ्ते आप भूमि-मकान में निवेश कर आर्थिक लाभ कमा सकते हैं। आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी। किसी सम्मानित व्यक्ति की मदद से आपका काम तेजी से बढ़ेगा। आंतरिक क्षमता का अच्छी तरह से उपयोग करेंगे। अपने काम के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। आपके दोस्त आपकी मदद करेंगे। नौकरी में तकलीफ हो सकती है लेकिन यह क्षणिक होगी। विदेश जाने के लिए अनुकूल समय है। घर के मांगलिक कार्य के लिए उत्कृष्ट समय है। दूसरों पर ज्यादा भरोसा न करें। स्थिति आपके पक्ष में पूरी तरह से होगी। आपके काम की सराहना की जाएगी। आप जो भी काम करें, उसे पूर्ण समझ के साथ करें। 

सिंह (Leo): इस सप्ताह दूसरों पर टीका-टिप्पणी करने से पूरी तरह बचें। दूसरों पर ऊंगली उठाने की जगह अपनी भूल पर ध्यान दें। अपने व्यवहार को संयमित रखें। धन-संपत्ति के मामलों में विचारकर निर्णय लें। बिना सोचे-समझे कार्य करने से आप कर्जदार बन सकते हैं। आर्थिक मुश्किलों में फंस सकते हैं। किसी भी दस्तावेज पर खूब अच्छी तरह पढ़कर ही दस्तखत करें। आप अपनी जवाबदारी खूब अच्छी तरह निभाएंगे। आर्थिक हालत में सुधार होगा। खर्चों पर नियंत्रण रखना बहुत जरुरी रहेगा नहीं तो लाभ नुकसान में परिवर्तित हो सकता है। सप्ताह के अंतिम दिनों में मानसिक संतोष का अनुभव करेंगे। मित्रों के साथ समय गुजारेंगे। दोस्ती में आत्मीयता अधिक रहेगी। 

कन्या (Virgo): इस हफ्ते कुछ नया करेंगे। स्थिर मनोबल आपको कार्य में सफलता प्राप्त कराएगा। रचनात्मक अथवा साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोग नवसृजन करेंगे, जिसकी चारों ओर से कद्र होगी। आपके स्‍वभाव में भावुकता अधिक रहेगी। आपको अचानक धन लाभ का योग है। खर्च की मात्रा बढ़ेगी। जलाशय से दूर रहने में सुरक्षा है। सप्ताह के मध्य में अपनी वाकपटुता काम आएगी और उससे आपको समाज में कीर्ति, सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। इस समय मित्र उपयोगी सिद्ध होंगे और उनकी सिफारिशों से आपको लाभ होगा। 

तुला (Libra): इस सप्ताह आप सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। व्यवसाय के लिए किसी यात्रा पर जाना हो सकता है। व्यवसायिक मामलों में खर्च की संभावना है। यह आगे चलकर आपके लिए लाभदायी रहेगा। मन में किसी प्रकार का अफसोस नहीं रहेगा। संबंधों के मामलों में आप अधिक संवेधनशील बनेंगे। जीवन की मुश्किलों का सामना बहादुरी से करेंगे। आपका मनोबल मजबूत बना रहेगा। वसीयत से संबंधित कार्यों में अनुकूलता रहेगी। आर्थिक गतिविधियों में अधिक व्यस्तता रहेगी। आर्थिक स्थिति संतोषजनक होगी। 

वृश्चिक (Scorpio): सप्ताह के शुरुआती दिनों में आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए शुभ समाचार आएंगे। नए संबंधों की शुरुआत का भी योग है। संतान से जुड़ी समस्या दूर होगी। सरकारी मुश्किलें दूर होती प्रतीत होगी। घर का माहौल सकारात्मक होने से अपने भीतर ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे। आध्यात्मिक और धार्मिक कार्य में भी आपकी रुचि रहेगी। पूर्व में की गई मेहनत के फलस्वरूप फल मिलने का समय कहा जाएगा। व्यवसाय में अपनी योग्यता और होशियारी का प्रदर्शन करके आप अपने लाभ में वृद्धि कर सकते हैं। आपके कैरियर में स्थिरता आएगी। भाग्य भी आपका साथ देगा। 

धनु (Sagittarius): सप्ताह की शुरुआत में आपके स्वास्थ्य में तकलीफ आने की संभावना है। आपको शरीर में हरारत, मामूली बुखार या फिर सिर के दर्द की तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। संतान संबंधी कोई चिंता सता सकती है। संतान को लेकर कोई गलतफहमी भी हो सकती है। किसी भी व्यक्ति बारे में मन में धारणा बनाने से पहले हर पहलू को गंभीरतापूर्वक विचार करने की सलाह है। सप्ताह के मध्य में धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। छोटी-मोटी यात्रा की संभावना दिखाई दे रही है। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करेंगे। सप्ताह के अंत में मान-सम्मान तथा प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है। 

मकर (Capricorn): नौकरीपेशा लोग और फुटकर कामकाज द्वारा आमदनी करनेवाले जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत शुभ है। सप्ताह के मध्य तक आप उत्साह के साथ काम पूर्ण करके लोगों को आपकी क्षमता का परिचय देंगे। हांलाकि, आपकी प्रवृत्ति में आक्रामकता भी अधिक रह सकती है, जिससे कोई कार्य या संबंध बिगड़ सकता है। गणेशजी आपको विशेषकर अपनी शक्ति सही दिशा में केंद्रित करने की सलाह दे रहे हैं। विनम्रता बनाए रखें। सप्ताह के मध्य में शरीर में स्‍फूर्ति का अभाव हो सकता है। मन की अस्‍वस्‍थता किसी काम को करने के लिए प्रेरित नहीं होने देगी। 

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह भागीदारी में चल रहे कार्यों में अड़चन आ सकती है। सार्वजनिक जीवन में प्रतिष्ठा को धक्का न पहुंचे इसका ध्यान रखें। आपका कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त रहेगा और आप अपने लिए भी समय भी मुश्किल से निकाल पाएंगे। सामाजिक विषयों में आप काफी व्यस्त रहेंगे। सरकारी अधिकारियों अथवा सरकारी लफड़ों में न पड़ने की सलाह गणेशजी दे रहे हैं। आप स्वयं को पहले से अधिक मुक्त अनुभव करेंगे। अपने पसंदीदा कामों को करेंगे। आपके पुराने दोस्तों से भेंट हो सकती है। भावनाओं को व्यक्त करते समय सावधानी बरतें ताकि किसी तरह की गलतफहमी न हो। 

मीन (Pisces): सप्ताह की शुरुआत कुछ मानसिक परेशानी दे सकती है लेकिन वक्त के साथ सबकुछ सही हो जाएगा। किसी भी समस्या पर शांत दिमाग से विचार करना आपके लिए हितकारी रहेगा। । प्रत्येक विघ्न और परेशानी दूर होगी। परिजनों से मिलने का कार्यक्रम बनेगा। आपकी कार्यदक्षता में वृद्धि होगी। आपकी बुद्धि और प्रतिभा की कद्र होगी। आपको नौकरी में कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। व्यवसाय में कोई नया ऑर्डर प्राप्त हो सकता है। उत्तम प्रकार की सुविधाएं प्राप्त हो सकती हैं। कोई महत्वपूर्ण लेनदेन करेंगे।

 
 

Related Articles

Back to top button