साफ खिलौनों में भी रहते हैं बैक्टीरिया
न्यूयार्क (एजेंसी)। क्या आपका बच्चा कान में दर्द की शिकायत करता है या उसकी त्वचा पर छिलने के निशान हैं? यह संक्रमण बैक्टीरया से पैदा होता है जो वास्तव में उसके पसंदीदा खिलौने में रहता है। एक नए शोध के मुताबिक साफ खिलौने और किताबों में दो तरह के बैक्टीरिया रहते हैं जो कान व त्वचा संक्रमण पैदा करते हैं। यह उस धारणा को बदल देता है कि बैक्टीरिया मानव शरीर के बाहर लंबे समय तक नहीं रह सकते। बच्चों में पाए जाने वाला संक्रमण स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया और स्ट्रेप्टोकोकस प्योजिन्स गले में सूजन और त्वचा संक्रमण को पैदा करता है। ये स्कूल बच्चों के देखभाल केंद्र अस्पताल के फर्श पर पड़े हुए खिलौनों व किताबों में रहते हैं। वरिष्ठ शोधकर्ता एंडर्स हैकेंसन ने कहा ‘‘यह इस बात की पहली प्रत्यक्ष जांच है कि ये बैक्टीरिया हाथ सहित विभिन्न स्थानों में रहते हैं और एक जगह से दूसरी जगह फैलते हैं।’’ भारत जैसे विकासशील देशों में साफ पानी अच्छा पोषण और एंटीबायोटिक्स की कमी देखी जाती है जो एस.निमोनिया और सेप्सिस रोग की वजह बनती है जिससे हर साल लाखों बच्चों की मौत हो जाती है।