सामाजिक कार्यकर्ता नूतन का बैंक लॉकर सीज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/Bank-Locker.jpg)
आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में दर्ज एफआईआर के क्रम में सतर्कता अधिष्ठान द्वारा उनकी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर के पंजाब नेशनल बैंक, गोमतीनगर स्थित बैंक लॉकर को सीज़ कर दिया गया है । 13 अक्टूबर को अधिष्ठान द्वारा श्री ठाकुर के घर की छापेमारी की गयी थी। उनकी पत्नी के बार-बार कहने के बाद भी इन अफसरों ने उनके लॉकर की तलाशी नहीं ली । आज डॉ ठाकुर जब बैंक गयीं तो उन्हें मैंनेजर ने बताया कि कल 14 अक्टूबर को सतर्कता अधिष्ठान में दद्दन चौबे ने बैंक में आकर अकेले ही लॉकर सर्च करने की बात कही थी, जिसपर मैंनेजर ने उन्हें साफ़ इनकार कर दिया कि बिना डॉ ठाकुर की उपस्थिति के लॉकर सर्च नहीं किया जा सकता है अथवा लॉकर तोड़ने की लिखित अनुमति होनी चाहिए,.इस पर आज डॉ ठाकुर को श्री चौबे का एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमे उनसे दो लॉकर संख्या बीबी 00103 और जीसी 00254 का 20 अक्टूबर से पहले सर्च कराने को कहा गया है। डॉ ठाकुर के अनुसार एक तो इनमे लॉकर संख्या बीबी00103 उनका है भी नहीं, दूसरे यह बड़ा विचित्र है कि सर्च के दिन ये अफसर बैंक जाने से मना कर रहे थे और बाद में चुपके से विधिविरुद्ध तरीके से सर्च करने बैंक गए थे ।