लखनऊ
साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने वाले बजरंगदल के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज
अयोध्या में बजरंगदल के आत्मरक्षा शिविर में एक खास समुदाय की भावनाओं को आहत करने के मामले में कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के अयोध्या स्थित मुख्यालय कारसेवकपुर में हथियारों के साथ ट्रेनिंग दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने काफी तूल पकड़ लिया।
इस वीडियो में बजरंगदल के कार्यकर्ता शौर्य प्रशिक्षण के दौरान हथियारों के साथ आंतकियों से मुकाबला करते दिखाई दे रहे हैं। आतंकियों के भेष में एक धर्म विशेष के लोगों को दिखाया गया है।
फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने बुधवार को बताया कि बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण शिविर में आतंकवादियों के भेष में एक धर्म विशेष के लोगों को दिखाया गया था। वहीं सैनिक के रूप में दूसरे सम्प्रदाय के युवकों को दिखाया गया था।
पुलिस की ओर से मंगलवार देर रात लिखाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे धर्म विशेष के लोगों की भावनाएं आहत हुई है। पुलिस ने अयोध्या कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 153(ए) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरु कर दी है।