सायना क्वार्टर और कश्यप प्री-क्वार्टर फाइनल में
इंचियोन। भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने आज पी.कश्यप के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद 17वें एशियाई खेलों में आसानी से सीधे सेटों में जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया लेकिन पीवी सिंधू को निराशा का मुंह देखना पड़ा। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सायना ने महिला एकल के अंतिम 16 राउंड के मैच में ईरान की सोराया अघाऐईहाजियाघा को 21-7, 21-6 से पराजित किया। इस शीर्ष भारतीय शटलर को मैच अपने पक्ष में करने में महज 22 मिनट लगे। साइना ने पहला गेम 18 और दूसरा महज चार मिनट में जीत लिया। छठी वरीय साइना अब चीन की दूसरी वरीय वांग यिहान से भिड़ेंगी। हालांकि दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को मनुपुट्टी बेलाट्रिक्स के खिलाफ पहला गेम अपने नाम करने के बाद 1-2 से उलटफेर का सामना करना पड़ा। सिंधू ने पहला गेम 19 मिनट में 22-20 से अपने नाम कर लिया था लेकिन अगले दो गेम में वह 16-21, 20-22 से हार गयी जिससे उनका अभियान भी समाप्त हो गया। बेलाट्रिक्स ने अपने से ऊंची रैंकिंग की प्रतिद्वंद्वी की चुनौती 62 मिनट में समाप्त कर दी। एजेंसी