सायना हांगकांग सुपर सीरिज से बाहर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/11/saina-out.jpg)
हांगकांग। सायना नेहवाल के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही शुक्रवार को हांगकांग सुपर सीरिज बैडमिंटन महिला एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। तीसरी वरीयता प्राप्त सायना को चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग ने सिर्फ 39 मिनट में 21-15, 21-19 से हराया। इस मैच से पहले सायना ने सात मुकाबलों में से पांच में उसे हराया था। आखिरी बार उनका सामना 2013 स्विस ओपन सेमीफाइनल में हुआ था जिसमें सायना ने जीत दर्ज की थी। हाल ही में चाइना ओपन जीतने वाली दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी सायना आज काफी थकी हुई दिखी। पहले गेम में वह दबाव में रही और दूसरे में वापसी की उसकी कोशिशें नाकाम रही। पहले गेम में 2-2 से बराबरी के बाद बढ़त बनाने वाली यिंग ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसने बढ़त जारी रखी। सायना ने भरसक कोशिश की लेकिन छठी वरीयता प्राप्त यिंग पर बढ़त नहीं बना सकी। पहले दौर के बाद यिंग 21-15 से आगे थी। सायना ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिश करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। यह करीबी मुकाबला था जिसमें एक समय स्कोर 19-19 था लेकिन दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी यिंग ने लगातार दो विनर लगातर जीत दर्ज की। एजेंसी