राज्यराष्ट्रीय

सारदा रियल्टी के निदेशक नारायण दास गिरफ्तार

Arrest-logoकोलकाता। सीबीआई ने चिटफंड घोटाले में कोलकाता स्थित फर्म सारदा रियल्टी के निदेशक साहिब नारायण दास को शनिवार को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से .38 कैलिबर की लोडेड रिवाल्वर भी मिली है। सीबीआई की एक टीम ने सारदा घोटाले में 9 स्थानों पर छापेमारी कर कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं। सूत्रों के मुताबिक, दास ने ही सारदा ग्रुप के चेयरमैन को 2008 में चिटफंड कंपनी शुरू करने का कथित तौर पर सुझाव और निवेशकों को योजनाओं में पैसा लगाने का झांसा दिया था। 8 जुलाई 2008 को सारदा समूह की स्थापना के बाद सेन ने दास को निदेशक नियुक्त किया था। दास का सुझाव था कि 30 प्रतिशत जमा राशि वह अपने पास रखेंगे और शेष निवेशकों को 10-12 साल बाद ब्याज सहित लौटाई जाएगी। सीबीआई अभी तक सारदा समूह के खिलाफ चार मामले दर्ज कर चुकी है। दूसरी ओर, सीबीआई ने विन रियलकॉन कंपनी के दफ्तरों और उसके अफसरों के घर पर छापे मारे। विन रियलकॉन उन कई गैर-सारदा समूह कंपनियों में से एक है, जिनके खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। एजेंसियां

Related Articles

Back to top button