सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बढ़ती दोस्ती से परेशान हैं अनन्या पांडेय?
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/04/Untitled-14-copy.png)
मुम्बई : सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बीते कुछ महीनों से काफी सुर्खियों में हैं। दोनों इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल के सीच्ल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के सेट्स से तस्वीरें और कई विडियोज वायरल हो रहे हैं। फैंस के बीच भी दोनों की जोड़ी को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। सारा पहले ही कन्फेस कर चुकी हैं कि कार्तिक आर्यन उनके क्रश हैं और दोनों की बढ़ती दोस्ती की खबरें लगातार सुर्खियां बनी हुई हैं। सोर्स की मानें तो दोनों की बढ़ती नजदीकियों को देखकर अनन्या पांडेय, जिनकी कार्तिक से डेटिंग की खबरें आ चुकी हैं, कुछ परेशान हो रही हैं। सारा और कार्तिक बीते कुछ महीनों से एक-दूसरे के काफी करीब आ चुके हैं।
अनन्या के लिए यह सब आसान नहीं है क्योंकि उनका रिलेशन शुरू हुए कुछ ही वक्त बीता है। दोनों के बीच अनबन भी है क्योंकि वह सारा और उनकी बढ़ती दोस्ती के लिए राजी नहीं हैं। अनन्या कार्तिक इस रिश्ते को चलाने की पूरी कोशिश में हैं। इसी बीच कार्तिक और अनन्या पति, पत्नी और वो के रीमेक में भी साथ नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ भूमि पेडणेकर भी होंगी। अनन्या स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में भी नजर आएंगी।