फीचर्डराष्ट्रीय

सार्क सम्‍मेलन रद होने से बौखलाए पाक ने दी भारत के टुकड़े करने की धमकी

modisharifइस्लामाबाद । भारत के इनकार के बाद सार्क सम्‍मेलन रद होने से बौखलाया पाकिस्‍तान अनर्गल और भड़काऊ बयानबाजी पर उतर आया है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ने बुधवार को अपना होशोहवास खोतो हुए भारत के खिलाफ जहर उगला है। ख्वाजा मोहम्मद आसिफ आसिफ ने कहा कि जब कश्मीर आजाद होगा उसके बाद भारत के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार विवादित हिमालयी क्षेत्र के लोगों को अपना नैतिक समर्थन देता रहेगा। पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ संबंध को बेहतर करने की कोशिश की। लेकिन, भारत की तरफ से सकारात्मक नतीजे नहीं मिले।

गौरतलब है कि कश्मीर के उड़ी में सेना के बटालियन पर हुए आतंकी हमले के बाद 18 भारतीय जवान शहीद हो गए। इस आतंकी हमले का आरोप पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन पर लगाए गए। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को पनाह देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया से अलग-थलग कर देंगे।

पाकिस्तान के रक्षामंत्री की तरफ से यह बयान उस समय आया है जब एक दिन ही पहले भारत ने नवंबर में इस्लामाबाद में होनेवाले सार्क सम्मेलन में जाने से इनकार कर दिया। उसके बाद अफगानिस्तान और भूटान ने भी सार्क सम्मेलन में माकूल माहौल ना होने का हवाला देते हुए शामिल होने से मना कर दिया है।

 

Related Articles

Back to top button