सार्वजनिक अस्पतालों में भर्ती कोरोनावायरस के मरीजों का मुफ्त इलाज कराएगा सिंगापुर
कोरोनावायरस का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। चीन में हजारों लोग इसकी चपेट में आने की वजह से मौत की नींद सो चुके हैं। वहीं बुधवार को सिंगापुर में इस वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 50 तक पहुंच गई। जिसके बाद सिंगापुर सरकार का कहना है कि वह कोरोना से पीड़ित सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती मरीजों का खर्च वहन करेगी। स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार मुफ्त इलाज की सुविधा सामान्य चिकित्सक क्लीनिक या पॉलीक्लिनिक्स पर या फिर निजी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाने वालों को नहीं मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा, ‘सार्वजनिक अस्पतालों में ऐसे प्रवेशों के लिए सरकार अस्पताल के बिल का पूरा भुगतान करेगी, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य कारणों के लिए आवश्यक हैं।’
सिंगापुर के बैंक ने कार्यालय में किया काम बंद
सिंगापुर के डीबीएस बैंक ने नए वायरस से एक कर्मचारी के प्रभावित होने के बाद बुधवार को अपने एक कार्यालय को खाली करा दिया और करीब 300 कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है। वायरस के प्रसार को लेकर चिंताओं के कारण एयर शो का आयोजन भी प्रभावित हुआ है।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार तक वायरस के 47 मामलों की पुष्टि की थी। डीबीएस ने एक बयान में कहा कि बुधवार सुबह उसे पता चला कि एक कर्मचारी संक्रमित है। इसलिए, ऐहतियातन तौर पर उस कार्यालय में काम करने वाले सारे कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है। चीन के शहर वुहान से फैले वायरस के कारण दुनिया के कई शहरों में संक्रमण के मामले सामने आए।
चीन के कई शहरों में आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध है। विदेश में छुटि्टयां मनाने के लिए निकला एक जहाज भी फंस गया। कई देशों की कई सरकारों ने आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए हैं। बुधवार को एयर शो का आयोजन हो रहा है ऐसे में प्रतिद्वंद्वी विमान निर्माता कंपनियों बोइंग और एयरबस ने विमानन उद्योग का ध्यान खींचा है। वायरस के कारण हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी है। कोविड-19 वायरस के प्रसार के कारण कई विमान कंपनियों ने चीन आने-जाने की उड़ानों पर रोक लगा दी है।