फीचर्डराष्ट्रीय

सार्वजनिक उपक्रमों को कोयला ब्लॉकों का आवंटन आज

coal-scamनई दिल्ली : सरकार निजी कंपनियों के लिए हुई कोयला ब्लॉकों की दो दौर की नीलामी के बाद आज केंद्र और राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों को ब्लॉकों का आवंटन करेगी। कोयला सचिव अनिल स्वरूप ने ट्विटर पर कहा सार्वजनिक उपक्रमों को कोयला ब्लॉकों का आवंटन आज होगा। कोयला मंत्री को 43 कोयला ब्लॉकों के आवंटन के लिए एनटीपीसी लिमिटेड, स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड (सेल), दामोदर वैली कार्प (डीवीसी) और नेवेली लिग्नाइट कार्प (एनएलसी) जैसी सार्वजनिक कंपनियों से 107 आवेदन मिले थे। छत्तीसगढ़ की पाल्मा-2 खान के लिए नौ आवेदन मिले, जो किसी एक ब्लॉक के लिए सबसे अधिक आवेदन है। एक आधिकारी विज्ञप्ति में कहा गया सरकारी कंपनियों कोयला ब्लॉक के लिए आवंटन की प्रक्रिया 18 फरवरी को शुरू हो रही है, सबसे अधिक आवेदन गारे पाल्मा क्षेत्र -2 के कोयला ब्लाक के लिए मिले हैं। जिन कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में गारे पाल्मा -2 के ब्लाक के लिए आवेदन किया है उनमें एनटीपीसी, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड, आंध्र प्रदेश पावर जेनरेशन कार्प और गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कार्प शामिल हैं।
सरकार को सिर्फ 33 ब्लॉकों की नीलामी से अब तक दो लाख करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं, जबकि सरकारी लेखा-परीक्षक कैग ने इससे पहले बगैर नीलामी के कोयला ब्लॉकों के आवंटन के कारण 1.86 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया था। ऐसा समझा जाता है कि सरकार ने उन तीन कोयला ब्लॉकों को सरकारी कपंनी कोल इंडिया लिमिटेड को आवंटित कर दिया है जिनकी नीलामी अमान्य कर दी गयी। इन ब्लाकों के लिये हाल में हुई नीलामी में दो के लिए जेएसपीएल तथा एक के लिए बाल्को नंबर एक बोलीदाता के रूप में उभरी थी।

Related Articles

Back to top button