टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
सार्वजनिक की गईं नेताजी से जुड़ी 25 फाइलें
एजेंसी/ नेताजी सुभाषचंद्र बोस से जुड़ी फाइलों का आखिरी सेट शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. संस्कृति मंत्रालय ने नेताजी से जुड़ी 25 फाइलों को सार्वजनिक कर दिया है. ये सभी फाइलें ऑनलाइन जारी की गई हैं.
नेताजी से जुड़ी इन आखिरी 25 फाइलों में से 1951-2000 के बीच की 7 फाइलें प्रधानमंत्री ऑफिस से तो 1951-2000 के बीच की 4 फाइलें गृह मंत्रालय और 2000-2008 के बीच की 14 फाइलें विदेश मंत्रालय से जुटाई गई हैं.
गुरुवार को संस्कृति मंत्रालय में इस मामले को लेकर कई बैठकें हुईं कि इंदिरा गांधी के शासन की उन फाइलों को जारी किया जाए या नहीं जिनमें से कुछ पेपर गायब हैं. नेताजी के 119वीं जयंती पर 23 जनवरी को उनसे जुड़ी 100 फाइलों की पहली खेप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की थी.