मनोरंजन

सालभर में कमाए जेनिफर ने 342 करोड़

janiएंटरटेनमेंट डेस्क. जेनिफर लॉरेन्स दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस बनी हैं। फोर्ब्स ने 12 महीनों (जून 2014 से जून 2015 तक) की कमाई के आधार पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में $52 मिलियन यानी करीब 342 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ‘द हंगर गेम्स’ फेम हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेन्स टॉप पर हैं।
लिस्ट में दूसरा स्थान ‘एवेंजर्स’ फेम स्कार्लेट जोहनसन को मिला है। उन्होंने 12 महीनों में $35.5 मिलियन यानी करीब 233 करोड़ रुपए की कमाई की है। 18 एक्ट्रेसेस की इस लिस्ट में ‘ब्लैक स्वान’ और ‘थोर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं नताली पोर्टमैन का नंबर आखिरी है।

Related Articles

Back to top button