मुम्बई : आंखें, वक्त और नमस्ते लंदन जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाली निर्देशक-निर्माता और हीरो यानी अक्षय कुमार और विपुल शाह की जोड़ी एक बार फिर से साथ आ रही हैं। एक समय था जब बॉलीवुड में अक्षय कुमार और निर्देशक विपुल शाह की जोड़ी को बहुत लकी माना जाता था, लेकिन फिल्म ऐक्शन रीप्ले की असफलता ने इस हिट जोड़ी को बुरी तरह तोड़ दिया। 2010 में आई इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अक्षय ने विपुल के निर्देशन में कोई फिल्म नहीं साइन की। सिंह इज किंग के बाद फिल्म हॉलिडे के निर्माता जरूर विपुल रहे, यह दोनों फिल्में सफल भी थीं। अपनी इसी शानदार सफलता को एक बार फिर से दोहराने के लिए विपुल शाह ने अक्षय से हाथ मिलाया है। खबर है कि विपुल ने अक्षय की पसंद को ध्यान में रखते हुए एक अलग तरह की कहानी लिखी है, जो आज के भारत से पूरी तरह कनेक्ट करती है। विपुल इन दिनों अपनी फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म की शूटिंग का लेखा-जोखा तैयार कर रहे हैं और अक्षय के फ्री होने का इंतजार भी कर रहे हैं। अक्षय इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं। खबर है कि जैसे ही सूर्यवंशी की शूटिंग खत्म होगी, वैसे ही अक्षय एक छोटा सा ब्रेक लेने के बाद विपुल की फिल्म का काम शुरू करेंगे। पिछले 5 सालों में देश में बहुत बदलाव आया है। लोगों के सोचने के तरीके से लेकर उनके रहन-सहन का स्तर भी ऊंचा हुआ है। इस परिवर्तन को देखते हुए फिल्मों में भी अलग कॉन्टेंट की बहुत जरूरत है। मेरी नई फिल्म इस नए भारत की सोच पर आधारित है। अक्षय के बारे में बात करते हुए विपुल कहते हैं, अब तक अक्षय कुमार के साथ मैंने 4 फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार सही मायनों में हितैषी कलाकार हैं। वह साल में 4 से 5 फिल्में करके इंडस्ट्री में 100 से 150 परिवारों की रोजी-रोटी चलाने का काम करते हैं। फिलहाल मैं सिर्फ सूर्यवंशी की शूटिंग खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं, ताकि अपनी फिल्म के लिए अक्षय कुमार से डेट्स तय कर सकूं। अक्षय कुमार मेरी फिल्म की कहानी सुन चुके हैं, उन्हें फिल्म की कहानी खूब पसंद भी आई है। पिछले दिनों विपुल ने अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को लेकर नमस्ते इंग्लैंड नाम की फिल्म रिलीज़ की थी, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। ऐसे में विपुल एक निर्देशक के तौर पर एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं, अब उनकी इस तड़प को अक्षय कुमार से अच्छा कौन समझ सकता है। अक्षय की रिलीज़ के लिए तैयार फिल्मों में मिशन मंगल और हाउसफुल 4 हैं, दोनों ही फिल्मों का काम पूरा हो चुका है। करीना कपूर के साथ फिल्म गुड न्यूज़ की कुछ शूटिंग बाकी है। अगले महीने तक रोहित सूर्यवंशी की शूटिंग भी पूरी कर लेंगे। इसी बीच समय निकाल कर अक्षय फिल्म लक्ष्मी बॉम की शूटिंग भी पूरी करेंगे।