अद्धयात्म

सालों बाद शिवरात्रि पर बन रहा महा शुभयोग, इस मन्त्र को जपने से जीवन से हर कष्ट हो जायेंगे दूर

महाशिवरात्रि यानी भगवान शिव के भक्तों का सबसे बड़ा त्यौहार, जिसका इंतजार उन्हें पूरा साल रहता है।  महाशिवरात्रि 2019 व्रत को हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से मनाया जाएगा । पूरे देश में भगवान शिव के मंदिरों में लम्बी भीड़ होगी। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माँ पार्वती का विवाह हुआ था इसीलिए इस त्यौहार को महाशिवरात्रि कहा जाता है। शिवरात्रि का अर्थ है “भगवान शिव की महान रात” वो रात जब शिव जी अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी करते हैं।

शिव जी को कई नामों से जाना जाता है जैसे शंकर, नीलकंठ, रूद्र, शंभु आदि। ऐसे ही उनका एक नाम भोलेनाथ भी है। ऐसा माना जाता है कि शिव जी अपने भक्तों से बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। वो अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं इसलिए उन्हें भोलेनाथ कहते हैं। अगर आप महाशिवरात्रि २०१९ में पूरे मन से शिव जी का ध्यान करते हैं। उनकी पूजा करते हैं तो आप भी शिव जी को आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं। यह त्यौहार फरवरी या मार्च के महीने में आता है। हिन्दू कैलेन्डर के अनुसार इसे फाल्गुन मास की 13वीं रात्रि और 14वें दिन मनाया जाता है। हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास में बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। हर साल की भांति इस साल भी महाशिवरात्रि को चार मार्च को मनाया जाएगा।

महाशिवरात्रि को किसी भी अन्य पर्व, व्रत एवं विधान से बढ़कर माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि सभी अन्य पर्व मिल्कर भी महाशिवरात्रि की तुलना में कम ही हैं। यह पर्व सबसे बड़ा है एवं इस दिन किए गए व्रत एवं धार्मिक कार्य जरूर सफल होते हैं। यदि किसी भक्त के मन में कोई इच्छा है और वह महाशिवरात्रि के दिन उसे पूर्ण करने के लिए पूरी श्रद्धा से भगवान भोले की आराधना करे, तो ऐसा माना जाता है कि उसकी इच्छा जरूर पूरी होती है।शिवमहापुराण में शिवजी के अनेक ऐसे मंत्र बताएं गये है जिनमें से किसी एक को भी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ जपने से सैकड़ों इच्छाएं, मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं ।

नीचे दिये मंत्रों में से किसी एक को भी जपने से सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं ।

1- महामृत्युंजय मंत्र-

।। ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ ।।

2- महिलाएं सुख सौभाग्य के लिए –

सौभाग्य के लिए भगवान शिव की पूजा करके गाय के दुग्ध की धारा से अभिषेक करते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें ।
मंत्र- ।। ॐ ह्रीं नमः शिवाय ह्रीं ॐ ।।

3- अखंड लक्ष्मी प्राप्ति हेतु इस मंत्र को प्रतिदिन 1100 बार चंदन, स्फटिक या रूद्राक्ष की माल से जप करें ।

मंत्र- ।। ॐ श्रीं ऐं ॐ ।।

4- जिनके विवाह में देरी हो रही हो वे शीघ्र विवाह के लिए इस मंत्र का जप करने साथ भगवान शिव एवं माता पार्वती दोनों की ही पूजा करें ।

मंत्र -ॐ हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया ।

तथा मां कुरु कल्याणी कान्तकांता सुदुर्लभाम ।।

5- पूरे घर परिवार के सुख-सौभाग्य की कामना से इस मंत्र का जप 108 बार प्रतिदिन करें ।

मंत्र- ।। ॐ साम्ब सदा शिवाय नम: ।।

Related Articles

Back to top button