साल की पहली तिमाही में Mercedes Benz ने बेची इतनी कारें, ऑनलाइन बुक कर सकते हैं ग्राहक
नई दिल्ली: भारतीय बाजार में जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India ने घोषणा की है कि कंपनी जनवरी-मार्च 2020 के बीच 2386 यूनिट्स की बिक्री की थी। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने यह बिक्री तब की है जब COVID-19 महामारी के चलते लॉकडाउन और अन्य मार्केट में मौजूद चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था।
Mercedes-Benz ने Mercedes-Benz GLE को जनवरी, 2020 में लॉन्च किया था और उसके बाद फरवरी में Auto Expo 2020 में अपने अपकमिंग प्रोडक्ट लाइन-अप को शोकेस किया। Mercedes-Benz India के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Martin Schwenk ने कहा कि “एक हाई नोट पर हमने 2020 की शुरुआत की है। हमने अपने मौजूदा और नए लॉन्च किए गए प्रोडक्ट को ग्राहकों के लिए तैयार रखा जब तक कि बिक्री पूरी तरह से बंद नहीं हुई। COVID-19 महामारी के चलते वर्तमान में लॉकडाउन स्थिति में बंद हुआ तो उसके बाद सब कुछ बंद किया गया। Mercedes-Benz में हम अपनी पहल और सपोर्ट के जरिए अपने सभी ग्राहकों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इस सकंट ही घड़ी में हम सब एक साथ होकर इसका सामना करेंगे और पहले जैसे मजबूत होंगे।”
Mercedes-Benz पहली कार कार निर्माता कंपनी थी, जिसने पिछले साल S-Class की लॉन्च के साथ BS6 को अपनाया था। अब कंपनी ने अपनी सभी कारों को BS6 में कर दिया है। हालांकि GLC facelift, GLC Coupe और GLE कार बिक्री जारी है। A-Class Limousine को फरवरी में Auto Expo में शोकेस किया गया था, जिसने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा था। कंपनी के अनुसार, यह काफी पसंद की जाने वाली कारों में से एक है और इसकी पहले से ही काफी बुकिंग हो रही है। Coronavirus महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन को मद्देनजर रखते हुए Mercedes-Benz India का इस समय ज्यादा ध्यान खुद को ऑनलाइन स्तर पर मजबूत करने के लिए है। अब कंपनी अपने रिटेल साथियों के साथ मिलकर इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। मर्सिडीज-बेंज ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस, सपोर्ट और सलाह देने के लिए हमेशा पेशकश कर रही है। अब ग्राहक अपने पसंद की कारों को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और घर पर ही डिलीवरी प्राप्त कर सकते हैं।