अन्तर्राष्ट्रीय

साल की शुरुआत से ही फ्रांस में हो रहे हैं आतंकी हमले

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
france attackपेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में कल हुए एक आतंकवादी हमले में लगभग 140 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए । देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।पेरिस सिटी हॉल के एक अधिकारी ने आज बताया कि राजधानी पेरिस के बाटाक्लान कन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों ने गोलीबारी और विस्फोट किए । आतंकवादियों ने हॉल में रेस्त्रां,बार और कंसर्ट हाल को निशाना बनाया जिसमें लगभग 100 लोग मारे गए हैं। आतंकवादियों ने इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी हमले किए जिसमें 40 अन्य लोगों की मौत हो गई। बंदूकधारियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया। पुलिस ने वहां जवाबी कार्रवाई की जिसमें पांच हमलावर भी मारे गए है। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने देश में आपातकाल की घोषणा की है। फ़्रांस की सीमा को सील कर दिया गया है और स्थानीय पुलिस की मदद के लिए सेना को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा गया है। हमलावरों का मुकाबला करने के लिए लगभग 1500 सैनिकों को शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
फ्रांस में होने वाला ये छठा आतंकी हमला
इस हमले को जोड़ कर इस साल फ्रांस में होने वाला ये छठा आतंकी हमला है, साल की शुरुआत होते ही पेरिस को एक बड़ा आतंकी हमला झेलना पड़ा था।सबसे पहला 7 जनवरी, 2015 को पेरिस में एक व्यंग्य पत्रिका चार्ली ऐब्दो के दफ्तर में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 3 फरवरी, 2015 को नाइस में एक यहूदी सामुदायिक केंद्र की रखवाली करते हुए 3 सैनिकों पर हमला हुआ था। फिर 19 अप्रैल को एक अल्जीरियाई यहूदी द्वारा 2 चर्चों पर हमले किए गए। फिर 26 जून 2015 को फिर से पूर्वी फ्रांस की एक गैस फैक्ट्री में दिनदहाड़े एक संदिग्ध इस्लामी हमलावर ने एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी । फिर 21 अगस्त 2015 को भारी हथियारों से लैस एक आतंकी ने एम्सटर्डम से पेरिस जा रही एक हाई स्पीड ट्रेन में फायरिंग की।

Related Articles

Back to top button