स्पोर्ट्स

साल के अंत में विराट कोहली ने देश को दिया जीत का तोहफा

नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वर्ष 2018 के जाते-जाते भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को खुशी से झूमने का मौका दे दिया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अपने 71 साल के काले इतिहास को बदलने के दरवाजे पर खड़ी है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है। मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को137 रनों से हराकर 37 साल बाद मेलबर्न में जीत दर्ज की, वहीं 3 जनवरी को होने वाले आखिरी टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम 71 साल से ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट श्रृंखला ने जीतने के कलंक को धो सकती है।

हालांकि इसके बावजूद साल-2018 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलियाई दौरे को छोड़कर भारतीय टीम टेस्ट मैचों में विदेशी जमीन पर कोई कमाल नहीं कर सकी। हालांकि टीम को एकदिनी और टी-20 श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम ने वर्ष 2018 में अपना पहला दौरा दक्षिण अफ्रीका का किया। भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-1 से हारकर सामना करना पड़ा। हालांकि टेस्ट श्रृंखला हारने के बाद भारतीय टीम ने एकदिनी और टी-20 में वापसी करते हुए जीत हासिल की। एकदिनी में भारत ने मेजबान टीम को 5-1 से मात दी तो वहीं टी-20 में 2-1 से हराया।

Related Articles

Back to top button