स्पोर्ट्स

साल-दर-साल ये खिलाडी होते रहें मालामाल, कभी धोनी तो कभी युवी पर हुई पैसों की बारिश

आईपीएल सीजन-12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होने जा रही है। इस बार नीलामी में 346 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें 226 भारतीय और 70 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस की नजर इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी पर टिकी हैं। आइए इसी बीच जानते हैं आईपीएल में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी के बारे में…

साल-दर-साल ये खिलाडी होते रहें मालामाल, कभी धोनी तो कभी युवी पर हुई पैसों की बारिशसाल-दर-साल ये खिलाडी होते रहें मालामाल, कभी धोनी तो कभी युवी पर हुई पैसों की बारिशसाल-दर-साल ये खिलाडी होते रहें मालामाल, कभी धोनी तो कभी युवी पर हुई पैसों की बारिशआईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्यादा 9.5 करोड़ रुपये में बिके थे। कप्तान धोनी सीएसके को फाइनल तक लेकर गए थे।

Related Articles

Back to top button