सावधान! टीनेजर्स को मोटापे में हो सकता है लिवर का खतरा
लंदन (ईएमएस)। मोटापे से किशोरों में लिवर संबंधी गंभीर बीमारी या उम्र बढ़ने के साथ लिवर कैंसर के होने का खतरा ज्यादा रहता है,स्वीडन में करोलिंस्का विश्वविद्यालय अस्पताल के प्रमुख शोधकर्ता ने अपने निष्कर्ष में बताया कि सामान्य वजन वाले पुरुषों की तुलना में मोटापाग्रस्त पुरुषों में उम्र बढ़ने के साथ लिव की बीमारी होने की संभावना दोगुने से ज्यादा होती है|
उच्च बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) भी टाइप-2 मधुमेह से जुड़ी हुई है, जो लिवर की गंभीर बीमारी से भी जुड़ा हुआ है। शोधकर्ताओं ने कहा कि मोटापा और टाइप 2 मधुमेह वाले पुरुषों में समान्य लोगों की तुलना में लिवर की समस्या होने की संभावना तीन गुनी ज्यादा होती है. करोलिंस्का विश्वविद्यालय अस्पताल के हनीस हैंग्स्ट्राम ने कहा कि यह सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्णय लेने और कम उम्र में मोटापे को लक्षित करने में सहायक होगा और यह लिवर की बीमारी के कारक टाइप 2 मधुमेह के खतरे को खास तौर से उजागर करता है।