सावधान! डाइटिंग के कारण टीनएज लड़कियों में बढ़ सकता है रिस्की बिहेवियर
अल्पाहार लेने वाली टीनएज लड़कियों में रिस्की बिहेवियर का जोखिम बढ़ जाता है। इसका उनकी सेहत को नुकसान पहुंचने के साथ-साथ उनके व्यवहार पर भी असर पड़ता है। कनाडा के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।
कनाडा में वाटरलू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि अल्पाहार लेने वाली टीनएज लड़कियां धूम्रपान और शराब के संपर्क में आ सकती हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि अल्पाहार लेने व धूम्रपान करने से उनके बर्ताव में भी बदलाव आता है जो उनकी छवि को भी दर्शाता है।
शोधकर्ताओं द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया कि टीनएज लड़कियों के भोजन छोड़ने (डाइटिंग) का संबंध उनके व्यवहार को भी प्रभावित करता है। शोधकर्ताओं ने कहा,‘निष्कर्ष बताते हैं कि आहार और अन्य जोखिम भरे स्वास्थ्य व्यवहार सामान्य अंतर्निहित कारकों से जुड़े हो सकते हैं जैसे कि खराब छवि का प्रदर्शन।
अध्ययन में पाया गया कि डाइटिंग करने वाली टीएनएज लड़कियों में धूम्रपान करने और सुबह का नाश्ता छोड़ने की संभावना 1.6 गुना अधिक पाई गई। उन्होंने कहा कि टीएनएज लड़कियों के लिए आहार और स्वास्थ्य से जुड़े अन्य समझौता करना बेहद चिंताजनक है।