स्वास्थ्य

सावधान: हेडफोन लगाकर गाना सुनने का शौक तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी

हेडफोन लगाकर गाना सुनना हर किसी को पसंद है। लोग खासकर यात्रा के दौरान, घर में काम करते हेडफोन लगाकर गाना सुनना पसंद करते हैं। हालांकि संगीत सुनना अच्छी बात है लेकिन हर वक्त हेडफोन लगाकर गाना सुनना गंभीर खतरा हो सकता है। ये एक चेतावनी है उससे पहले ये जाने लें कि ऐसा करना गंभीर रोग को बुलावा दे सकता है।

इयरफोन या फिर हेडफोन कान में लगाकर हर वक्त घूमने वालों को इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं है कि उनका शौक उन्हें गंभीर रोगों का शिकार बना रहा है। कान में लगने वाले हेडफोन के कारण आपके कान में संक्रमण हो सकता है, जो कि आगे चलकर एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकता है।

कान में संक्रमण के अलावा आपका हेडफोन आपको कान के कैंसर का भी शिकार बना सकता है। अगर किसी दूसरे व्यक्ति के कानों में संक्रमण है और आप भी वही हेडफोन या इयरफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी संक्रमण का खतरा हो सकता है। जो आगे चलकर कैंसर का रूप ले सकता है। इससे बचने के लिए हेडफोन का कम इस्तेमाल करें और किसी दूसरे व्यक्ति का इयरफोन कभी इस्तेमाल ना करें।

एक अध्ययन में पाया गया है कि लंबे वक्त तक हेडफोन का इस्तेमाल करने से सुनने की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। तो जब भी आप हेडफोन का इस्तेमाल करें तो कुछ समय का ब्रेक लें। लंबे वक्त तक कान में इयरफोन लगाकर गाने सुनने से हमारे काम सुन्न भी हो सकते हैं।

इयरफोन का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से आपके कान में हवा का प्रवाह नहीं हो पाता है, जिससे कान में संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा आप हमेशा के लिए सुनने की शक्ति भी खो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button