ज्ञान भंडार

साहिर और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी पर बनेगी फिल्म

amirtaमुंबई। बालीवुड के महान शायर और गीतकार साहिर लुधियानवी तथा लेखिका- कवित्री अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी पर एक फिल्म का निर्माण किया जायेगा। सिनेमा के 100 वर्ष पर बांबे टॉकीज का निर्माण करने वाली आशीदुआ, साहिर और अमृता की प्रेम कहानी पर एक फिल्म बनाना चाहती है। इस सिलसिले में आशीदुआ. अमृता के परिवार वालों से बात कर रही है। बताया जाता है कि उन्हें फिल्म बनाने की मंजूरी मिल जायेगी।
 बताया जाता है कि आशी दुआ की यह फिल्म सही तथ्यों पर आधारति होगी। उल्लेखनीय है कि चालीस के दशक में साहिर और अमृता प्रीतम लाहौर के कॉलेज में एक साथ पढ़ा करते थे। कालेज के कार्यक्रमों मे साहिर अपनी गजलो और नज्मों को पढ़कर सुनाया करते थे। उन दिनों अमृता प्रीतम उनकी गजलों और नज्मों की मुरीद हो गयी थी और उनसे प्यार करने लगी थी।  कुछ समय के बाद साहिर कॉलेज से निष्काषित कर दिये गये। इसका कारण यह माना जाता है कि अमृता प्रीतम के पिता को साहिर और अमृता के रिश्ते पर एतराज था क्योकि साहिर मुस्लिम थे और अमृता सिख थी और साथ हीं एक वजह यह भी थी कि उन दिनों साहिर की माली हालत भी ठीक नही थी और इसके बाद साहिर.अमृता की प्रेम कहानी अधूरी रह गयी।

Related Articles

Back to top button