मनोरंजनवीडियो

‘साहो’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, श्रद्धा संग रोमांस करते दिखे प्रभास…

उड़ती कारें, तेज रफ्तार से भागती बाइक, कार चेजिंग सहित जोरदार गोलीबारी… जी हां प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 46 सेकेंड के ट्रेलर में आपको वो सब कुछ देखने को मिलेगा जो आप एक फिल्म में देखना चाहते हैं।

एक्शन पैक्ड ट्रेलर में प्रभास जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में वीएफएक्स भी हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ ही श्रद्धा और प्रभास का रोमांस भी देखने को मिल रहा है।

बता दें कि फिल्म को बनने में करीब दो साल से अधिक का वक्त लगा है। वहीं इसे अभी तक की टॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म बताया जा रहा है। ट्रेलर में ऐसे एक्शन सीन्स नजर आ रहे हैं जो आज तक आपने नहीं देखे होंगे।

फिल्म में न सिर्फ प्रभास बल्कि श्रद्धा भी एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। बता दें कि इससे पहले श्रद्धा फिल्म ‘बागी’ में एक्शन करते नजर आई थीं। इस फिल्म का ट्रेलर तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में भी रिलीज हुआ है।

गौरतलब है कि फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के साथ जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, एवलिन शर्मा, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, नील नितिन मुकेश के लुक भी काफी कमाल के दिख रहे हैं। सुजीत निर्देशित फिल्म 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी।

ट्रेलर-

 

SAAHO Trailer | Prabhas, Shraddha Kapoor, Neil Nitin Mukesh | Bhushan Kumar | Sujeeth | Vamsi Pramod

Related Articles

Back to top button