राष्ट्रीय

सिंगापुर को चावल आपूर्ति करने वाला प्रमुख देश बना भारत

riceनई दिल्ली (एजेंसी)। थाइलैंड को पीछे छोड़कर भारत पहली बार सिंगापुर को चावल आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा निर्यात देश बन गया है। वर्ष 2013  के पहले आठ महीनों में भारत ने सिंगापुर को 12,865 टन चावल की आपूर्ति की है जो इस देश में इस दौरान आयातित चावल कुल चावल के32.9  प्रतिशत के बराबर है।  
इस वर्ष जनवरी से अगस्त की अवधि में थाइलैंड ने सिंगापुर को 85,816 टन अथवा 30.4 प्रतिशत चावल निर्यात किया। इसी तरह सिंगापुर में वियतनाम इस अवधि के दौरान 77,459 टन अथवा कुल आयात का 27.4 प्रतिशत चावल आया।सिंगापुर को चावल निर्यात पिछले वर्ष भारत का हिस्सा बढ़कर 29.5 प्रतिशत हो गया जो वर्ष 2009 में 15.3 प्रतिशत था। वर्ष 1998 से सिंगापुर को चावल आपूर्ति करने वालों में थाइलैंड प्रमुख आपूर्तिकर्ता देश रहा है। लेकिन इसकी बाजार हिस्सेदारी पिछले वर्ष घटकर 35.3 प्रतिशत रह गई जबकि भारत तथा अन्य देशों से आपूर्ति बढ़ी है। इस दैनिक ने व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा है, आयातक थाइलैंड के चावल के मुकाबले भारत के सस्ते चावल का फायदा उठा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button