सिंगापुर में दो और भारतीय बनाए गए दंगे का आरोपी
सिंगापुर (एजेंसी)। सिंगापुर की एक अदालत में शनिवार को दो और भारतीय नागरिकों को दंगा करने का आरोपी बनाया गया। इसके साथ ही देश में 8 दिसंबर को हुए दंगे के लिए आरोपी बनाए गए लोगों की संख्या 33 हो गई है। पालानिवेल दासमोहन (27) और कारुप्पैया चंदशेखर (31) के खिलाफ गैरकानूनी रूप से जमा होने और पुलिस अधिकारियों पर पथराव करने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं। लिटिल इंडिया में 8 दिसंबर को एक भारतीय कामगार की मौत के बाद लोगों ने हंगामा किया था। दोनों आरोपी दंगा करने के आरोपों का सामना करेंगे और जुर्म साबित होने पर सात वर्ष कैद की सजा हो सकती है। स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक इसके अलावा दोनों को बेंत भी खाने पड़ सकते हैं। आरोपी बनाए गए अन्य लोगों की ही तरह दासमोहन और चंद्रशेखर ने भी कहा है कि अपना वकील रखने में विफल रहने पर वे भी लॉ सोसायटी के आपराधिक विधि सहायता योजना के लिए आवेदन देंगे। इससे पहले 31 भारतीयों पर दंगा करने का आरोप लगाया जा चुका है।