![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/09/mamta-1.jpg)
सिंगुर में 800 किसानों को चेक बांटेंगी ममता बनर्जी
बंगाल :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह सिंगुर में 800 किसानों को चेक बांटेंगी। ममता यह चेक वितरण 14 सितंबर को करने वाली हैं।
इसी के साथ ममता ने बताया कि सिंगुर मुद्दे पर जो प्रशासनिक समीक्षा बैठक 14 सितंबर को आयोजित होने वाली थी, वह अब 29 सितंबर को की जाएगी। इसी के साथ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन ममता 14 किसानों को जमीन का पट्टा भी देंगी। हालांकि सीएम ने इस बारे में अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है।
सौ एकड़ जमीन को कृषि योग्य बनाया…
सूत्रों ने बताया कि सिंगुर स्थित टाटा नैनो कारखाना परिसर में 325 एकड़ जमीन का सीमांकन का काम पूरा हो चुका है। इनमें से 100 एकड़ जमीन कृषि योग्य बना दी गई है। कृषि योग्य जमीन पर खेती का काम शीघ्र शुरू करने के लिए कृषि विभाग के शीर्ष अधिकारियों और कृषि वैज्ञानिकों का दल इन दिनों सिंगुर में मौजूद हैं।