उत्तर प्रदेश

सिंचाई मंत्री के निर्देश पर लगातार की जा रही संवेदशील तटबंन्धों की निगरानी

लखनऊ। प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन सुरेश चन्द्रा ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर नदियाँ खतरे के निशान से नीचे बह रही है तथा सभी तटबंध सुरक्षित है। श्री चन्द्रा ने बताया कि सिंचाई मंत्री श्री धर्मपाल सिंह के निर्देश पर सभी तटबंन्धों की लगातार निगरानी की जा रही है तथा जहां कहीं भी कटान की सम्भावना होती है वहां पर तत्काल सुरक्षा की सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं। प्रमुख सचिव ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों से प्राप्त बाढ की जानकारी को देते हुए बताया कि गोण्डा में सकरौर भिखारीपुर बांध एवं एल्गिन ब्रिज चरसरी में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है परन्तु तटबंध सुरक्षित है।

श्री चन्द्रा ने बताया कि बदायूँ में गंगा नदी पर बने जौरीनगला तटबंध में कटान हो रही है किन्तु तटबंध सुरक्षित है तथा बाढ़ सुरक्षा के कार्य कराये जा रहे है। कटाव निरोधक कार्यों को नियमानुसार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी में घाघरा नदी पर बना जालिमनगर से अम्बरपुर तटबंध सुरक्षित है किन्तु संवेदनशील स्थिति बनी हुई है। वहां पर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहकर सुरक्षा के प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश में कही से भी किसी भी प्रकार की जनहानि,पशुहानि की जानकारी नहीं मिली है। श्री सुरेश चन्द्रा ने बताया कि रामपुर, कुशीनगर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, नवलपरासी, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बाराबंकी, बहराइच, पीलीभीत, सीतापुर एवं शाहजहांपुर में नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है तथा सभी तटबंध सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button