व्यापार

सिंथैटिक कपड़े का कच्चा माल पांच फीसदी महंगा हुआ

मुंबई (एजेंसी)। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सिंथैटिक कपड़ा विनिर्माताओं के लिए कच्चा माल पिछले महीने दो से पांच प्रतिशत तक महंगा हो गया है। हाजिर डिलीवरी में ब्रेंट क्रूड के दाम एक महीने के दौरान 15.2 प्रतिशत बढ़कर 64.12 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं। भारत में रंगीन धागे की सबसे बड़ी विनिर्माता सतलज टैक्सटाइल्स का कहना है ‎कि कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से पॉलिएस्टर रेशे की कीमत पिछले 2 महीनों में 10 प्रतिशत तक बढ़ी है।

सिंथैटिक कपड़े का कच्चा माल पांच फीसदी महंगा हुआ

पीईटी (पॉलिथिलीन टैरेफथैलेट) की बोतलों से उत्पादित रिसाइकल्ड पॉलिएस्टर रेशे के सबसे बड़े उत्पादक चीन ने ऐसी बोतलों की खरीद बंद कर दी है जिसके फलस्वरूप उनके रेशे विनिर्माण संयंत्रों के लिए कच्चे माल में कमी आई है। इस कारण रिसाइकल्ड पॉलिएस्टर रेशे के दाम बढ़ गए हैं। प्लास्टिक की कम्पनियों पर भी इसका असर पड़ा है। देश की सबसे बड़ी पॉलिएस्टर विनिर्माता इंडो रामा सिंथैटिक्स को सितम्बर तिमाही में 17.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसे 14.7 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

Related Articles

Back to top button