सिंधु को एशियाई खेलों में भारतीय टीम के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें

हैदराबाद । देश की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू का मानना है कि भारतीय खिलाडिय़ों को एशियाई खेलों की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला पर फिर भी उन्हें उम्मीद है कि वे 2018 टूर्नामेंट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भारतीय महिला टीम ने चार साल पहले इंचियोन में कांस्य पदक जीता था और सिंधू को उम्मीद है कि वे 18 अगस्त से शुरू हो रहे इन खेलों में इस बार अधिक सफलता हासिल करेंगे। सिंधू ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह काफी अलग होने वाला है क्योंकि हमें टीम स्पर्धाओं के अलावा व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी हिस्सा लेना है। तैयारी के लिए काफी समय समय है लेकिन एक टीम के रूप में पिछली बार हमने कांस्य पदक जीता था। इस बार हमें बेहतर पदक की उम्मीद है।’’
भारत ने एशियाई खेलों की महिला एकल स्पर्धा में अब तक कभी कोई पदक नहीं जीता है। आठ बार के पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सैयद मोदी एशियाई खेलों में भारत के एकमात्र व्यक्तिगत पदक विजेता हैं जिन्होंने 1982 में नयी दिल्ली खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था। सिंधू की शानदार फार्म को देखते हुए मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद को एशियाई खेलों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि क्वार्टर फाइनल में ओकुहारा और सेमीफाइनल में यामागुची को हराना काफी अच्छा रहा।
उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही व्यक्तिगत स्पर्धा में मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगी। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक से मनोबल बढ़ा है, मुझे उम्मीद है कि मैं आगे बढ़ूंगी और अच्छा प्रदर्शन करूंगी।’’