स्पोर्ट्स

सिंधु ने जीत से खोला खाता

दुबई : रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के ग्रुप स्तर का पहला मैच जीत लिया। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के ग्रुप-ए में नौंवीं विश्व वरीयता प्राप्त हे बिंगजियाओ को मात दी। चौथी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु ने चीन की खिलाड़ी बिंगजियाओ को एक घंटे चार मिनट तक चले मैच में 21-11, 16-21, 21-18 से मात दी। इस जीत के साथ सिंधु ने अब कुल 10 मुकाबलों के परिणामों के आंकड़ों में बिंगजियाओ के खिलाफ 5-5 से बराबरी कर ली है। सिंधु को महिला एकल वर्ग के ग्रुप-ए में जापान की अकाने यामागुची, सयाका साटो और बिंगजियाओ के साथ शामिल किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button