मनोरंजन
‘सिंबा’ के सुपरहिट होने के बाद सारा ने मां अमृता सिंह के साथ इस अंदाज में मनाई लोहड़ी

इन दिनों अपनी फिल्म सिंबा और केदारनाथ की सफलता को एन्जॉय कर रहीं अभिनेत्री सारा अली खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सारा ने परिवार संग लोहड़ी मनाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिनकी वजह से उनकी चर्चा हो रही है।

बता दें कि सारा अली खान अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ से ही बॉलीवुड में छा गई हैं। वहीं उनकी दूसरी फिल्म सिंबा को भी फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला। सिंबा ने अब तक 200 करोड़ के पार कलेक्शन कर लिया है।
सारा अली खान आने वाले समय में गोविंदा की हिट फिल्म ‘कुली नंबर वन’ के सीक्वल का हिस्सा बन सकती हैं। खबरों के अनुसार गोविंदा की भूमिका में वरुण धवन और करिश्मा की जगह सारा अली खान फिल्म में दिखाई दे सकती हैं। इस फिल्म में काम करते ही सारा का एक और सपना सच हो जाएगा।आपको बता दें कि सारा ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में कहा था कि वह अभिनेता वरुण के साथ काम करना चाहती हैं। सारा इन दिनों अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी हैं, हालांकि उनकी तीसरी फिल्म कौन सी होगी इस पर सारा की तरफ से कोई भी अॉफिशियल टिप्पणी नहीं की गई है।