स्पोर्ट्स
सिक्स पैक एब्स का मजाक उड़ाने वाले फैन पर भड़के जसप्रीत बुमराह

भारत ने बॉक्सिंग-डे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 150वीं जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत टेस्ट क्रिकेट में 150 या इससे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला दुनिया का पांचवां देश बना। टीम इंडिया की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
जसप्रीत बुमराह मैदान पर हमेशा कूल अंदाज में नजर आते हैं, लेकिन हाल ही में वह एक फैन की हरकत से इतना परेशान हो गए कि ट्विटर पर उन्हें ब्लॉक तक मार दिया। बता दें कि यह घटना मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन से कुछ घंटों पहले की ही है।

गौरतलब है कि अब से कुछ समय पहले बुमराह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके सिक्स पैक एब्स बिलकुल साफ नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के साथ इस फैन ने ऐसी छेड़खानी की कि बुमराह बुरी तरह भड़क गए।
दरअसल फैन ने फोटोशॉप के इस्तेमाल से बुमराह की शर्टलेस पिक्चर को पूरी तरह बदल दिया। बदली हुई तस्वीर में बुमराह कमीज पहने हुए नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए फैन ने लिखा, ‘सॉरी भाई मैं न्यूडिटी के खिलाफ हूं।’
इस तस्वीर पर कई दूसरे फैंस ने बुमराह का मजाक बनाया। एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘बुमराह को अस्पताल वाले कपड़े नहीं पहनाने चाहिए थे।’ ब्लॉक किए जाने के बाद फैन ने बुमराह को एक बार फिर टैग करते हुए लिखा, ‘पता नहीं भाई को फोटोशॉप पसंद नहीं आया या शर्ट।’