अन्तर्राष्ट्रीय

सिख नेताओं ने गुरूद्वारा में हुई तोडफोड़ पर की चिंता व्यक्त

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_11_54_158822100402927-sikh-gurudwara-llवाशिंगटन:अमरीका में सिख नेताओं ने लॉस एंजिलिस के एक गुरूद्वारे में आईएसआईएस विरोधी घृणित नारे लिखे जाने और तोडफ़ोड़ किए जाने पर चिंता व्यक्त की है । उन्होंने सान बर्नार्डिनो में गोलीबारी के बाद हुई इस घटना की जांच किए जाने की अपील की है जिसने समुदाय को भयभीत कर दिया है । सिख कोएलिशन की वरिष्ठ स्टाफ अटॉर्नी गुरजोत कौर ने कल कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि गुरूद्वारा सिंह सभा में इसलिए तोडफ़ोड़ की गई क्योंकि यह सिखों का पूजास्थल है ।’’

उन्होंने कहा कि यह घटना लक्ष्य बनाकर की जाने वाली और हिंसात्मक घटनाओं की केवल शुरूआत हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम स्थानीय एवं संघीय एजेंसियों से तोडफोड़ की इस घटना की घृणा अपराध के रूप में जांच करने की अपील करते हैं और गुरूद्वारे में तत्काल कानून प्रवर्तन सुरक्षा बढ़ाए जाने की अपील करते हैं ।’’ बुएना पार्क पुलिस ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं जो दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार शनिवार रात और रविवार सुबह के बीच हुई । गुरूद्वारे और उसके पार्किंग स्थल में खड़े समुदाय के एक सदस्य के ट्रक में तोडफोड़ की गई और आईएसआईएस विरोधी घृणित नारे लिखे गए।

Related Articles

Back to top button