अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

‘सिख मुस्लिम नहीं हैं, हमले करना बंद करो….’

अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के कुछ फैसलों की जहां दुनियाभर में आलोचना हो रही है। वहीं दूसरी ओर कई तरह के अजीबो-गरीब हालात भी देश में बन रहे हैं। अमेरिका में सिखों के खिलाफ बढ़ रही घृणा अपराध की घटनाओं से व्यथित एक सिख ने हमले रोकने की मांग की है।  
सेन जोस के जगदीप देओल ने यूएसए टुडे अखबार को लिखे लेटर टु एडिटर में कहा है कि वह सिख हैं, मुस्लिम नहीं। उन पर हो रहे हमले बंद किए जाएं| देओल ने लिखा कि 9/11 के बाद से सिखों को गलती से मुस्लिम या आतंकी समझा गया और उनके खिलाफ घृणा अपराध के कई मामले सामने आए। इन हमलों में कुछ सिखों की हत्या तक कर दी गई।
ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से सिखों पर हमले की सात घटनाएं हो चुकी हैं। यह सभी घटनाएं इसलिए हुईं क्योंकि दाढ़ी और पगड़ी के कारण सिखों को मुस्लिम समझ लिया गया। देओल ने आगे कहा, इस्लाम के अनुयायी और मुस्लिम व एक सिख की पहचान में होने वाली गलतफहमी को दूर करना जरूरी है। सिख को उसके परिवार, कल्चर, वेशभूषा या शारीरिक बनावट से नहीं जाना जा सकता।

Related Articles

Back to top button