सिगरेट पी-पीकर आपके होंठ हो गये हैं काले, तो ऐसे निजात पायें काले होठों से

कई लोग ऐसे होते है जिन्हे सिगरेट की लत होती है और इसके चलते उनके होंठ काले हो जाते है. इसकी वजह से वह काफी परेशान रहते है साथ ही बढ़ते प्रदूषण से भी होंठ फटते है. इसलिए आज हम बताएँगे कि आप इन आसान सी टिप्स को आजमाकर आसानी से इन परेशानी से निजात पा सकते है. बेकिंग सोडे में कुछ बुँदे तेल की मिलाकर अपने होंठो पर लगाए और 10 से 15 सेकेण्ड मले, इससे आपके होंठ गुलाबी हो जायेंगे.
एक चम्मच चीनी में आधा चम्मच शहद और इसके साथ वनीला एसेंस और आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाये और इन सब का अच्छे से पेस्ट तैयार करे. अब तैयार किये हुए पेस्ट से अपने होंठो की मसाज करे, मसाज करने से होंठो कोमल बनते है. आप चाहे तो एक चम्मच चीनी में शहद की कुछ बुँदे मिलाकर होंठो की मसाज करे, लेकिन इस नुस्खे के बाद पेट्रोलियम जेली लगाना ना भूले.
एक चम्मच चीनी में जैतून के तेल की बुँदे मिलाकर होंठो पर लगाए. इसे लगाने से फटे हुए होंठ ठीक हो जाते है. इन सभी तरीके से आप अपने होंठ के कालेपन को आसानी से दूर कर सकते है और साथ ही गुलाबी और खूबसूरत होंठ पा सकते है.