स्पोर्ट्स
सिडनी टेस्ट का चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा


टेस्ट के पहले दिन भी वर्षा ने बाधा डाली थी और 75 ओवर का खेल संभव हो पाया था जबकि दूसरे दिन स्थिति इससे भी ज्यादा खराब रही और 11.2 ओवर का खेल ही संभव हो पाया।
तीसरे और चौथे दिन लगातार बारिश होती रही और खिलाड़ी मैदान पर नहीं जा सके जिस वजह से मुकाबला अब ड्रॉ होता नजर आ रहा है। वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 248 रन बना चुकी है।
टीम की तरफ से ओपनर क्रेग ब्रेथवेट ने सर्वाधिक 85 रन बनाये जबकि कार्लोस ब्रेथवेट ने 69 और डैरेन ब्रावो ने 33 रनों की पारी खेली। क्रीज पर दिनेश रामदीन (30) और केमर रोच (00) पर नाबाद हैं।