स्पोर्ट्स
सिडनी में 18वां शतक जड़ते ही महान हुए चेतेश्वर पुजारा

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम व निर्णायक मुकाबले सिडनी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक पहले दिन चार विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं। वहीं टीम इंडिया टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
पुजारा ने एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2012-13 में पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 438 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में तीन शतकों की मदद से पुजारा पिछले रिकॉर्ड से आगे निकल गए हैं।

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 18 शतक बनाने के मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से आगे निकल गए हैं। पुजारा ने 114 पारियों में 18 शतक लगाए हैं, जबकि अजहरुद्दी ने यह काम 121 पारियों में किया था।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने के मामले में पुजारा ने पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही सीरीज में 3-3 शतक लगाए हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह 2012/13, 2016/17 और 2018/19 में ऐसा करने में कामयाब हुए हैं। पुजारा के अलावा सचिन तेंदुलकर और मैथ्यू हेडन भी तीन-तीन बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं।